June 7, 2023

खुरई में अपर कलेक्टर लिंक कोर्ट खुलेगी, कई कार्य स्वीकृत हुए

 खुरई। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने आज खुरई न्यायालय परिसर में 20 लाख की लागत से निर्मित हो रहे शेड का भूमिपूजन किया। खुरई अधिवक्ता संघ के मांगपत्र पर श्री सिंह ने खुरई में अपर कलेक्टर के राजस्व न्यायालय की लिंक कोर्ट का आदेश शीघ्र कराने  सहित कई सुविधाओं की घोषणा की।

 अधिवक्ता संघ खुरई द्वारा आयोजित भूमिपूजन एवं सम्मान समारोह में अपने संबोधन में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सभी पक्षकारों, माननीय अधिवक्ताओं व माननीय न्यायाधीशों को अच्छी सुविधाएं मिलें यह हम सभी की जिम्मेदारी है। श्री सिंह ने कहा कि अधिवक्ता संघ के मांगपत्र पर आज लाइब्रेरी कक्ष के ऊपर मीटिंग हाल निर्माण के साथ पुस्तकों आदि के लिए दो लाख रुपए स्वीकृत कर रहा हूं। मुख्य सड़क और न्यायालय परिसर की बाउंड्री के बीच रिक्त तीन फुट के एरिया में अधिवक्ता गण को बैठने के लिए अधिवक्ता चेंबर बनाए जाएंगे। न्यायालय परिसर स्थित हनुमान जी मंदिर के अधूरे निर्माण कार्य का काम कल से ही शुरू करा दिया जाएगा जिसका पूरा कार्य नगरपालिका करेगी।

 मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अधिवक्ता संघ ने अधिवक्ताओं की कालोनी की मांग की है। इसके लिए संघ के पदाधिकारी जगह देख लें वहां प्लाट आवंटित कर देंगे। उन्होंने कहा कि हमारे खुरई का जैसा तहसील भवन नया बना है उसी तरह न्यायालय भवन को भी पूरी तरह नया भवन बनना चाहिए। इसके लिए वे प्रयास कर रहे हैं कि खुरई न्यायालय का भवन दूसरे स्थानों की तुलना में अधिक व्यवस्थित और भव्य बने। श्री सिंह ने कहा कि हमारे माननीय न्यायाधीशों के आवासों की कालोनी की परिस्थिति पूर्व में ठीक नहीं थी, वह अब विकसित एरिया बन गया है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अधिवक्ता संघ ने किसी भी सदस्य की मृत्यु पर 5 लाख रुपए की राशि की मांग रखी है इस पर संबंधित विभाग में चर्चा करूंगा। क्षेत्रीय विधायक के नाते मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित माननीय न्यायाधीशगण का हार्दिक स्वागत किया।

 कार्यक्रम में उपस्थित एडीशनल डिस्ट्रिक्ट जज माननीय श्री मुकेश यादव जी ने कहा कि यह नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का क्षेत्र है। उन्होंने यहां जो भी कार्य स्वीकृत किए हैं आशा करता हूं कि वे सभी शीघ्र पूर्ण होंगे। उन्होंने कहा कि यह दिन पक्षकारों को भी महत्वपूर्ण है क्योंकि न्यायदान में विलंब नहीं हो ऐसी सुविधाएं यहां मिलती रहेंगी। माननीय श्री यादव ने कहा कि मालथौन कोर्ट सहित कुछ समस्याएं खुरई न्यायालय की भी हैं जिन पर आगे चर्चा के साथ समाधान होगा।

 कार्यक्रम में माननीय न्यायाधीश सौम्या विजयवर्गीय, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुधीर देवस्कर, आर.के.सोनी, विजय कुमार जैन, राजेश सिंह परिहार, भरत कुमार जैन, जशवंत सिंह ठाकुर, सुरेश कुमार सरवटे, अशोक कुमार जैन, गौरीशंकर शर्मा, दिनेश, कुमार सोनी, राधामोहन महेश्वरी, आर.आर.अग्रवाल, श्याम बिहारी रायजादा, मनोज कुमार सिंघई, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, अरूण कुमार मोदी, सुमेर सिंह रघुवंशी, गोविन्द सिंह ठाकुर, कैप्टिन पुरस्कार चौबे, भगवत शरण पाराशर, कृष्ण मुरारी चौबे, संजय खरे, संतोष सिंह ठाकुर, जगदीश प्रसाद भारद्वाज, डी.पी. रैदास, सुनील कुमार भट्ट, सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, राजेश भट्नागर, मनोज दुबे, नरेन्द्र कुमार सोनी, हरिशंकर त्रिपाठी, भरत घोरिया, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, अरूण निकोडीमस, प्रतिपाल सिंह, मोतीलाल जैन, लक्ष्मण प्रसाद कुशवाहा, रामनरेश सिंह राजपूत, बलवीर सिंह ठाकुर, महेन्द्र कुमार बागराज, दिलीप कुमार सोनी, उपेन्द्र सिंह कुर्मी, हेमन्त कुमार गोस्वामी, नरेन्द्र नारायण श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्वत, राजेश कुमार गौर, जय किशोर सिसोदिया, प्रेमनारायण सोलंकी, मदन कुमार कुशवाहा, सवल सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र कुमार सैनी, राकेश कुमार कुशवाहा, सत्येन्द्र मोदी, अजित शाक्य, रविन्द्रनाथ दुबे, हरिओम तिवारी, राकेश सिंह, देवेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, लोकेन्द्र कुमार कुर्मी, रामसिंह लोधी, श्रवण कुमार शर्मा, नीरज गौर, मुकुल, पुरूषोत्तम कुमार सेन, अजबसींग ठाकुर, जितेन्द्र कुमार चौबे, लक्ष्मीनारायण कुशवाहा, अरविंद कुमार मालवीय, आर.आर.शर्मा, रामप्रवेश मिश्रा, गुरूदीप सिंह सिसोदिया, चंद्रशेखर, मनोज कुमार मुल्ला, सुनील रिछारिया, संतोष तिवारी, दीपेन्द्र सिंह राजपूत, सुबोध कुमार श्रीवास्तव, हिकयत सिंह ठाकुर, मुकेश रैकवार, भगत सिंह ठाकुर, संदीप ठाकुर, सुधीर राजपूत, सचेन्द्र रधुवंशी, रामसेवक नामदेव, अभिषेक मिश्रा, हिमांशु शर्मा, विवेक वनपुरिया, शाकिर खान, प्रशान्त रैकवार, शिवगोपाल नेमा, जय श्री घोषी, वी.पी. पंडित, हरलाल सिंह, हरविन्दर सिंह, चित्तर सिंह ठाकुर, गिरीश ताम्रकार, सतीश कुमार, दीपक समैया, दुर्गा यादव, लक्ष्मी नारायण कुशवाहा, श्रीमती उमा ठाकुर शामिल रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *