September 26, 2023

जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने आज खुरई विधानसभा क्षेत्र के बांदरी, बरोदियाकलां एवं मालथौन में आयोजित कार्यक्रमों में तेंदूपत्ता संग्राहकों को सामग्री वितरित की। उन्होंने मालथौन के रोड़ा में 90 लाख की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रोड़ा के उन्नयन एवं बाउंड्रीवाल निर्माण का भूमिपूजन किया।

उन्होंने मालथौन के बस स्टेण्ड परिसर में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजनांतर्गत तेन्दूपत्ता संग्राहकों को सामग्री का वितरण करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने तेंदूपत्ता संग्राहकों के सम्मान में चरण पादुका योजना बनाई है। पहले जब लोग तेंदूपत्ता तोड़ने जंगलों में जाते थे तो उनके पैरों में छाले पड़ जाते थे, कई बार काटें भी पैरों में चुभ जाते थे। उन्होंने कहा कि हमारे भाईयों बहनों को कोई कष्ट न हो इसलिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना बनाई। बहनों के लिए चप्पल एवं भाईयों के लिए जूतों का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाईयों के लिए पानी बाटल एवं बहनों के लिए साड़ी वितरित की जा रही है। वहीं बारिश से बचने के लिए छातों के वितरण की बात कही।

खुरई विधानसभा क्षेत्र में निरंतर कार्यक्रमों के माध्यम से तेन्दूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका सहित अन्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। श्रीमती सरोज सिंह ने बरोदियाकलां की शासकीय माध्यमिक शाला परिसर में तेन्दूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुकाओं और पानी की बाटल एवं महिला तेन्दूपत्ता संग्राहकों को साड़ी का वितरण किया।

बांदरी में आयेजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार एवं नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह को हर वर्ग की चिंता है। वह क्षेत्र में विकास कार्यों के साथ ही अपने क्षेत्र में रह रहे हर नागरिक की चिंता करते हैं कि कैसे उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ दिला सकें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बहनों के लिए लाड़ली बहना योजना बनाई।

उन्होंने कहा कि मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से खुरई विस में लगभग 60 हजार महिलाओं लाड़ली बहना योजना का लाभ दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, कन्या विवाह योजना सहित केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक योजनाओं को विस्तार से समझाया और लोगों से इनका लाभ लेने की अपील की।

इन्हें मिला लाभ

हरवा काशीराम, आशाबाई रामकिशन, बलराम रामचरण, शारदा बाई रग्नू, पूनाबाई अजुद्दी, ज्योति पवन, दौलत शकुन, खुमान ममता, कल्यान उमा, सरस्वती रकोश, उदम क्रांति, भुद्धु गोमती, वृन्दावन, जितेन्द्र लक्ष्मन, पर्वत माया, रजनी कमल, माया देवेन्द्र, माया रामस्वरूप, कोमल मानसींग, शीला जगभान सिंह, तारा हनमत सिंह, कमला पंचम, प्रभा जगत, भूरी राजाराम, प्यारी परम सहित दर्जनों लोगों को चरण पादुका, पानी बाटल, साड़ी एवं छाता प्रदान किए गए।

इस अवसर पर बांदरी के कार्यक्रम में श्री नारायण सिंह पप्पू मुकद्द, श्रीमती सुधा विश्वनाथ सिंह, आजाद यादव, बंटी राजपूत पिठोरिया, नरेश जैन, डीआर रोहित, कुलदीप राय, सुरेन्द्र सिंह लोधी, सनत साहू, रामकिशन अहिरवार, श्रीमती लक्ष्मी ठाकुर, शारदा लोधी, राजेश पाठकर, देवीदयाल कुशवाहा, कल्लू रजक, रोड़ा में कल्याण सिंह राजपूत, रामनारायण दुबे, नीरज प्रजापति, मंगल सिंह बघेल, रामनरेश तिवारी, गजेन्द्र सिंह बघेल, गोलू राय, लखपत सिंह, रामचन्द्र प्रजापति, फोरन प्रजापति, राजाराम सोनी, ताहर सिंह, आनंद तिवारी, रामचरण, डॉ. शेखर श्रीवास्तव, डॉ. विक्रांत गुप्ता, इंजी. विपिन मिश्रा, प्रदीप यादव सहित हितग्राहीगण एवं आमजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *