November 29, 2023

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने अधिकारियों के साथ विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर सागर, दमोह अंतर जिला बॉर्डर का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री गोविंद दुबे, अधिकारी पुलिस श्री प्रकाश मिश्रा, तहसीलदार श्री ऋषि गौतम सहित अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के साथ गढ़ाकोटा रोन के पास बनाई गई अंतर जिला चेक पोस्ट पहुंचकर निरीक्षण किया एवं अपने सामने वाहनों की चेकिंग अवलोकन भी किया। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि अंतर जिला चेक पोस्ट पर तत्काल सीसीटीवी कैमरे लगायें जाए और 24 घंटे परियों में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगे जाये, जिससे कि 24 घंटे वाहनों की चेकिंग की जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में कोई भी वाहन बगैर चेकिंग की बाहर नहीं निकल सकेगा। उन्होंने कहा कि सभी वाहनों की जानकारी के लिए पंजी का संधारण करें, जिससे समय-समय पर उसकी जांच की जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि चेक पोस्ट स्थल पर आवश्यक वैरिकेटिंग कराएं। उन्होंने कहा कि चेक पोस्ट स्थल पर 24 घंटे के हिसाब से व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने निर्देश दिए की सभी वाहनों की गहनता के साथ चेकिंग करें एवं चेकिंग करते समय पूरी शालीनता का व्यवहार रखें। उन्होंने कहा कि कभी भी किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं होना चाहिए। उन्होंने निर्देशित किया कि बगैर नंबर के वाहनों पर भी कार्रवाई की जाये। उन्होंने समस्त व्यक्तियों से अपील भी की है कि वे पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों का सहयोग प्रदान करें और वाहन चेकिंग में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि वाहनों में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के हिसाब से ही वाहनों में लाइट एवं नंबर प्लेट लगी हो अन्य प्रकार की लगी होने पर तत्काल कार्रवाई की जाये। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार गाड़ियों पर लगने वाले हूटर एवं अन्य प्रकार की लिए नंबर प्लेट नेम प्लेट लगी होने पर भी कार्रवाई की जाये। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे लगाने की तत्काल निर्देश दिए।

वलनरेबल मतदान केंद्र का किया निरीक्षण

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के साथ रहली विधानसभा क्षेत्र के वलनरेबल मतदान केंद्र का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केंद्र के निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्र पर ग्रामवासियों से चौपाल लगाकर चर्चा भी की एवं कहा कि अधिक से अधिक मतदान करने के लिए आप लोग गांव में चर्चा करें और सर्वाधिक मतदान करें। उन्होंने कहा कि आपके लिए पुलिस एवं राजस्व अधिकारी हमेशा तैयार हैं। आप किसी भी प्रकार डर या भय के साथ न रहे। उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि मतदान आप लोगों की ताकत है। मतदान अवश्य करें और मजबूत लोकतंत्र बनाएं।

रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के साथ रहली अनुविभागीय अधिकारी रिटर्निंग कार्यालय का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री गोविंद दुबे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री प्रकाश मिश्रा, तहसीलदार श्री राजेश पांडे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचनअधिकारी श्री दीपक आर्य ने रहली पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि 21 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले विधानसभा निर्वाचन के नाम निर्देशन पत्र का कार्य चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार किया जाए एवं आदेशों का अक्षरशः का पालन करें। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्देशित किया कि रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में नाम निर्देशन आवेदन जमा होने के समय 100 मीटर की दायरे में केवल तीन वाहन ही प्रवेश करेंगे और नाम निर्देशन पत्र जमा करते समय केवल अभ्यर्थी सहित पांच व्यक्ति आर ओ कार्यालय में प्रवेश करेंगे। नाम निर्देशन पत्र जमा करने का कार्य प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही होगा।

उन्होंने कहा कि आवेदन जमा करते समय कोई भी मीडिया का व्यक्ति आरओ कार्यालय में उपस्थित नहीं रहेगा। उन्होंने निर्देशित किया कि रिटर्निंग अधिकारी अपना एक फोटोग्राफर, वीडियोग्राफर के माध्यम से आयोग के निर्देशानुसार कार्य करें। उन्होंने निर्देशित किया कि कार्यालय की आस-पास वेरिकेटिंग करें जिससे कि अभ्यर्थी के साथ आने वाले व्यक्ति आरओ कार्यालय के समक्ष न आ सके और आयोग के निर्देशों का पालन कराया जा सके। उन्होंने कहा कि संपूर्ण नाम निर्देशन के कार्य की वीडियोग्राफी अवश्य कराएं एवं आर ओ कार्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *