
खुरई। खुरई भारतीय जनता युवा मोर्चा की युवा टीम नगर पालिका चुनाव में मुस्तैदी से अपनी भूमिका निभा रही है। मंत्री भूपेंद्र भैया के निर्देशानुसार सभी युवा कार्यकर्ता वार्डों में घर घर जनसंपर्क कर विकास कार्यों की जानकारी देकर पूरी विनम्रता से भाजपा के लिए शतप्रतिशत मतदान की अपील कर रहे हैं।
जनसंपर्क के दौरान युवा कार्यकर्ता महेंद्र मिंदर रजक, गौरव राय, ऋषभ राय, संदीप ठाकुर, आकाश रैंकवार, रैना यादव, नितिन यादव, कपिल रैंकवार, बिट्टू राजपूत, दिनेश सेन, सिक्की अहिरवार, वीरेंद्र सेन, संजू यादव, विशाल रैंकवार, यश चौहान, अंकित वाल्मीकि, निक्की सहित अनेक साथी सक्रिय रूप से जुटे हैं।