
दो वार्डों में हितग्राही सम्मेलन हुए
खुरई। भाजपा ही वह पार्टी है जिसके पास नगरों के विकास की योजनाएं होती हैं और उन्हें पूरा करने की संकल्प शक्ति है। हर परिवार और हर नागरिक की आवश्यकताओं की चिंता भाजपा ही कर पाती है। यह उद्गार यहां आयोजित महावीर वार्ड और महाराणा प्रताप वार्डों के हितग्राही सम्मेलन में मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने व्यक्त किए।
मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने बड़ी संख्या में उपस्थित हितग्राही समूह से कहा कि भाजपा और मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सभी वार्डों में हितग्राही मूलक योजनाओं का इतना लाभ दिलाया है कि इनका उल्लेख करने में घंटों लग सकते हैं। बिजली, पानी, सड़क, सफाई की समस्याएं अब कम आ रही हैं। खुरई को समृद्धशाली और औद्योगिक रोजगार देने वाले शहर के रूप में विकसित करने की दिशा में मंत्री भूपेंद्र सिंह काम कर रहे हैं।
श्री सिंह ने कहा कि आज पहली बार वोट डालने वाले मतदाता भी जानते हैं कि भाजपा के अलावा किसी अन्य को वोट देने का अर्थ विकास में दस साल पीछे चले जाने के बराबर है। खुरई के 11 वार्डों में आज इस बात की होड़ है कि सबसे अधिक मतों से कौन सा वार्ड जीते ताकि उस वार्ड का सम्मान और अधिकार सबसे अधिक हो। श्री सिंह ने भाजपा को समर्थन देने के लिए दीपक बागले और रिचा राजपूत की विकासपरक सोच की सराहना मंच से की। मंत्री प्रतिनिधि ने सभी से पुरानी जनपद में आयोजित मंत्री भूपेंद्र भैया के हितग्राही सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया।
हितग्राही सम्मेलन में दोनों वार्डों की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अनीता इन्दराज सिंह, श्रीमती सुमन अशोक अहिरवार, राजेश गौर, ओमप्रकाश घोरट, जमना अहिरवार, एड कृष्ण मुरारी जी, नगर अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सोनी, अनिल सेंगर, वीरेंद्र नामदेव, नितिन पटैरिया, श्रीमती सुनीता नामदेव, श्रीमती अर्चना जैन, राहुल चौधरी, मेहरबान सिंह, दीपक वाल्मीकि, बबलू चौधरी, बल्ली सोनी, अंशुल नामदेव, गनेश पटेल बलराम यादव, कमलेश राय, अमन रंधावा, माया मंडल पूर्व पार्षद, वरिष्ठ नागरिक राजकुमार पाठक, शिवचरण पटेल, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, रामगोपाल रैंकवार, संजय पाठक, मंडल अध्यक्ष प्रवीण जैन गढ़ौला, दीपक बागले, पूर्व पार्षद मुकेश आदिवासी, नारायण सिंह ठाकुर, संजय राजपूत, मनोज राय, महिला मोर्चा सदस्य श्रीमती अर्चना जैन, मुकेश नामदेव, जानकी विश्वकर्मा, नरेश जैन, रमेश साहू, गोलू उर्दोना, रितिक कुशवाहा, अभिषेक पाठकर, आकाश रैकवार, वीरेन्द्र सेन, अंकित नामदेव, रोहित कुर्मी, अजय पटैल, शुधांशु पाठक, प्रकाश सेन, राघवेन्द्र ठाकुर, हर्षित साहू, बंटी रैकवार, लकी श्रीवास्तव, सूरज सोलंकी, जितेन्द्र (जित्तू) यादव, संदीप ठाकुर, मनीष लोधी, आदर्श कुर्मी, दिगपाल सेंगर, आशीष रैकवार, रवि जैन, अभिलाष ठाकुर, आशीष ठाकुर सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय वार्ड वासी उपस्थित थे।