
खुरई। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत खुरई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह ने आज रिटर्निंग अधिकारी रविश श्रीवास्तव के समक्ष अपना नाम निर्देशन – पत्र जमा किया।। भूपेंद्र सिंह ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए अभ्यर्थी सहित चार व्यक्तियों के उपस्थिति में अपना नाम निर्देशन-पत्र जमा किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता विजय जैन वट्टी, देशराज यादव, अबिराज सिंह उपस्थित थे।