
तीन स्कूलों की 383 छात्राओं को मिली निःशुल्क साईकिलें
खुरई। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी ने बेटियों के कल्याण की संपूर्ण व्यवस्था की है। अगर बेटी जन्म लेती है तो जन्मोत्सव मनाया जाता है, अगर बेटी का विवाह होना होता है उसके लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना है। बेटी बढ़ना चाहे तो उसके लिए उच्च शिक्षा प्रोत्साहन राशि मिलती है। जब बेटियां पढ़-लिखकर कलेक्टर, डाक्टर, इंजीनियर बनके खुरई का नाम रोशन करेंगी तभी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह का सपना साकार होगा। यह बात बुधवार को जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने खुरई में आयोजित निःशुल्क साईकिल वितरण कार्यक्रम अवसर पर कही।
जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने खुरई माॅडल स्कूल, ललिता शास्त्री स्कूल एवं कन्याशाला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा नवमी में आईं ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को शासन की ओर से निःशुल्क साईकिलें दीं। जिसमें ललिता शास्त्री स्कूल में 240 छात्राएं, माॅडल स्कूल की 97 छात्राएं एवं कन्याशाला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की 46 छात्राओं को मिलाकर कुल 383 छात्राओं को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर श्रीमती सरोज सिंह ने सभी से आग्रह किया कि आप सभी शासन की योजनाओं का लाभ अवश्य लें।
श्रीमती सरोज सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी ने आज लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 अंतर्गत लाड़लियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन राशि का वितरण किया है। उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि आज मेरे जीवन का महत्वपूर्ण दिन है। मेरी बेटियां बड़ी होकर मध्यप्रदेश का भविष्य बनाने वालीं हैं। बेटियों से ही जिंदगी है इसलिए हमने तय किया 52 जिलों में उनके नाम पर 52 पथ होंगे। देश व दुनिया में शायद पहली बार हो रहा है कि लाड़ली लक्ष्मियों के लिए वाटिका बनाई गई है।
कार्यक्रम के अवसर पर 3 शालाओं की छात्राओं ने अतिथियों के समक्ष मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्हीं बाई, नगरमंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष रश्मि सोनी, जिला उपाध्यक्ष, माधवी कुर्मी, जिला कार्यसमिति सदस्य अर्चना जैन, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष सीमा पांडेय, मणि यादव, महामंत्री माया ताम्रकार, रोशनी कुशवाहा, निर्मला कुशवाहा, विनीता सौर, सुनीता राय, अनिता ठाकुर, सपना विश्वकर्मा, सुमन अहिरवार, सुमनलता सहित नगर पालिका खुरई की सभी महिला पार्षद, एसडीएम मनोज चौरसिया, बीईओ जेड इक्का, श्रीमती नीलिमा सक्सेना प्रिंसिपल ललिता शास्त्री स्कूल, कनिष्क चौबे प्रिंसिपल कन्या शाला, केपी यादव प्रिंसिपल मॉडल स्कूल, तीनों स्कूल के शिक्षक गण, भाजपा नेता, कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
आंवला नवमी के कार्यक्रम में शामिल हुईं श्रीमती सरोज सिंह
खुरई। खुरई में वायपास रोड स्थित माडल स्कूल प्रांगण में आंवला नवमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह शामिल हुईं। उन्होंने उपस्थित महिला श्रृद्धालुओं से भेंट कर उन्हें सुहाग सामग्री भेंट की। ज्ञातव्य है कि आंवला नवमीं पर महिलाएं भगवान विष्णु एवं भगवान शंकर की उपासना कर आंवले के वृक्ष की परिक्रमा करतीं है। बाद में इसी वृक्ष के नीचे बैठकर भोजन कर धर्मलाभ लेतीं हैं।