November 29, 2023

_

अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा सहित अन्य अधिकारियों के साथ कथा स्थल का निरीक्षण किया निरीक्षण के उपरांत आयोजन समिति के सदस्यों को आवश्यक निर्देश दिए ।

अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर कथा स्थल का निरीक्षण किया गया, जिसमें उन्होंने आयोजन समिति द्वारा की जा रही तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि आयोजन समिति द्वारा कथा स्थल पर मुख्य पंडाल तैयार कराया गया है ।

उन्होंने कहा कि आयोजन समिति से मुख्य कथा पंडाल पर मुख्य स्टेज के नीचे पक्का सीमेंट करण करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि क्योंकि कथा स्थल काली मिट्टी वाला है जिससे पानी गिरने की स्थिति में स्टेज को नुकसान हो सकता है जिसके परिप्रेक्ष्य में स्टेज के नीचे पक्का होना अति आवश्यक है।

अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने निर्देश दिए कि भोजनशाला की स्थापना तीन अलग-अलग जगह पर की जावे जिससे की भीड़ एकत्र न रहे। उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थलों पर भोजनशाला बनाएं जिससे कि बाहर से आने वाले धर्म प्रेमी बंधुओं को अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा ने कथा स्थल के चारों तरफ अस्थाई रूप से कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश के साथ में मुख्य कंट्रोल रूम कथा पंडाल के बाजू में बनाने हेतु निर्देशित किया।

उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से संपूर्ण कथा स्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा एवं सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी निगरानी की जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से भोजन शाला एवं मुख्य कथा स्थल पर फायर ब्रिगेड रखी जाएगी। संयुक्त कलेक्टर श्री सीएल वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश सिंह, तहसीलदार श्री रोहित रघुवंशी, श्री दुर्गेश तिवारी, श्री प्रतीक रजक, नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया श्री शेखर दुबे, थाना प्रभारी श्री दिव्य प्रकाश त्रिपाठी लगातार कथा स्थल पर तैयारियों की मानिटरिंग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *