
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों में शीघ्रता से कार्यवाही करें। अपने कार्यालयों में रिक्त पदों की जानकारी कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध करायें। जिससे दिवंगत कर्मचारी के आश्रितों को कार्यालयों के रिक्त पदों पर नियुक्त किया जा सके। इससे कार्यालयों को जहां कर्मचारी मिलेगें, वही जो प्रकरण लंबित है, उनका निराकरण हो सकेगा।
कलेक्टर श्री आर्य ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लंबित पत्रों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अनुकंपा नियुक्ति के प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिए कि जेल विभाग और वन विभाग से रिक्त पदों की जानकारी ले, ताकि रिक्त पदों पर आवश्यकता के अनुरूप अनुकंपा नियुक्ति दी जा सकें।
उन्हांने जिला पेंशन अधिकारी को निर्देश दिए कि कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण लंबित न रहे। विभागों में जो कर्मचारी अगले 6 माह में रिटायर होने वाले है, उनकी सूची तैयार करें। उनके संबंध में डाटा रखें। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण समय पर भिजवाना सुनिश्चित करें, जिसके उनका निराकरण किया जा सकें।
बैठक में मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना 2.0 की नगरीय निकाय और जनपदवार समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंल योजना में कोई भी प्रकरण लंबित न रहे।
बैठक में इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीसी शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री विनय द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।